दरभंगा, मई 29 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाने की बसेरा कॉलोनी स्थित एक निजी मकान में चल रही निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवती का शव बुधवार को कार्यालय में ही फंदे से लटका मिला। वह पूर्णिया जिले के अकबरपुर थाने के भिखना बहदुरा गांव निवासी स्व. प्रमेंद्र सिंह की 25 वर्षीया पुत्री जाह्नवी सिंह थी। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जाह्नवी वहां मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम कर रही थी। रोज की तरह वह बुधवार को भी सुबह सात-आठ बजे के करीब ऑफिस आयी थी। इस दौरान ऑफिस में उसके कई सहकर्मी भी मौजूद थे। कुछ देर तक सभी लोग ऑफिस में थे। उसके बाद उसके सहकर्मी फील्ड में काम करने के लिए निकल गए। जब ऑफिस की सफाई करने के लिए दाई पहुंची तो उसे जाह्नवी का कमरा बंद मिला। हालांकि मुख्य दरवाजा सहित ऑफिस के अन्य कमरे खुले थे। जाह्नवी का कमरा किनारे में ...