देवरिया, फरवरी 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक बालेंदु ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दो एजेंटों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। उसने कंपनी में तैनात दो एजेंट पर वसूली का पैसा लेकर भागने का आरोप लगाया है। बालेंदु भारत फाइनेंसियल इंकुलजन लिमिटेड बैंक के ब्रांच मैनेजर भटनी के सलहपुर निवासी बालवेंद्र यादव पुत्र मोहर यादव ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि बैंक द्वारा शहरी व ग्रामीण जरूरतमंद महिलाओं को लोन दिया जाता है, जिसे हमारे बैंक के कर्मचारियों द्वारा सप्ताहिक किस्तों में वसूली किया जाता है। 13 दिसंबर 2024 को मेरे बैंक सोनूघाट पर कार्यरत एक कर्मचारी लार के रामनगर के राहुल रावत पुत्र योगेश रावत व गाजीपुर के कासिमाबाद के अतरौली निवासी रवि यादव पुत्र सुरेंद्र यादव फिल्ड अफसर के पद पर ब्रां...