मधुबनी, जुलाई 16 -- बेनीपट्टी। भारत फाइनेंस इंक्लूजन कंपनी लिमिटेड, शाखा बेनीपट्टी के प्रबंधक गुड्डु कुमार ने कंपनी में कार्यरत प्रीतम कुमार पर एक लाख 78 हजार 600 रूपये लेकर फरार होने का एफआईआर दर्ज करायी है। सीतामढ़ी जिला के कुआरी गांव के प्रीतम कुमार बेनीपट्टी शाखा में फिल्ड ऑफीसर के पद पर पदस्थापित हैं। 10 सदस्यों से उक्त राशि का कलेक्शन कर कार्यालय में जमा किये बिना फरार हो गया। यह कलेक्शन 10 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच किया गया था। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...