शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- खुटार, संवाददाता। जिला सीतापुर के थाना तालगांव के गांव नयागांव नेवादा निवासी सुहैल आलम ने खुटार थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि पीलीभीत के बांके बिहारी मंदिर में नुमाइश का मेला चल रहा था, जिसमें उसने दरी की दुकान 20 जनवरी को लगाई थी। शुक्रवार को नुमाइश का मेला समापन होने पर वह पिकअप में सामान भरकर वापस अपने घर जा रहा था। करीब 1.30 बजे खुटार में गोला रोड पर वह खाना खाने के लिए रुका। उसी समय अपने को फाइनेंसर बताने वाले चार लोग कार से आए और उसे जबरन अपनी गाड़ी में खींच कर बैठा लिया। उसके पास बैग में दुकानदारी के 1.30 लाख रुपए थे। वह भी पिकअप में रखे थे, जोकि पिकअप को फाइनेंसर बताने वाले युवक पिकअप को लेकर चले गए। उसको व पिकअप चालक को करीब तीन घंटे कार में ही बंधक बनाए रहे। उसके बाद लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ...