मोतिहारी, अगस्त 5 -- मोतिहारी, निसं। मोतिहारी-पकड़ीदयाल पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया पेट्रॉल पंप के समीप हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से 43 हजार रुपए की लूट की। मामले में शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां गांव निवासी विकास कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कहा है कि वह भारत फाईनेंशियल इन्क्लुजन लिमिटेड के मधबुन बी शाखा का फिल्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत है। 1 अगस्त को सुबह 7 बजे अपने समूह मुजिहा प्रदेसिया चैनपुर मधुबनी घाट समूह का कलेक्शन का 43820 रुपए, कंपनी का तीन टैब, जो बरियारपुर छतौनी आरओ ऑफिस मोतिहारी से लेकर शाम में मधुबन जा रहा था। बैग में आई कार्ड, उसका मोबाइल सहित अन्य कागजात भी था। उसके साथ महिला कर्मचारी मुजफ्फरपुर जिला की मोनी भी थी। जैसे ही वे बतरौलिया पेट्रॉल पंप के पास पहुंचे। तभी दो बाइक पर स...