भागलपुर, जुलाई 22 -- फाइनेंसकर्मी से लूटपाट का आरोपी धराया नवगछिया। निज संवाददाता। कदवा पुलिस ने लूट कांड के आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि 30 मार्च 2025 को कदवा थाना के प्रताप नगर बजरंगबली मंदिर के पास दो बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी आलमनगर मधेपुरा के कर्मचारी से घोघा जाने के क्रम में बाइक लूट ली थी। इस संबंध में आशीष कुमार निवासी घोघा पक्की सराय ने कदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना में शामिल अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी क्रम में विमल कुमार पिता अजय राय घर बोरवा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने ने अपने दोस्त के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...