देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना अंतर्गत बरगच्छा नहर के पास उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक कर्मचारी से छिनतई मामले की पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मामले में पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस ने क्षेत्र के कुछ संदिग्धों से मामले के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पहचान होने के बाद सभी को गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि 12 दिसंबर को रिखिया थाना के बरगच्छा के सेंटर नंबर 1172 में ऋण किस्त की वसूली कर बैंक वापस लौट रहे एक कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने रोककर उसके साथ मारपीट कर 1 लाख 18 हजार रुपए छीन ली गयी थी। घटना के बाबत पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है...