मोतिहारी, अगस्त 6 -- मोतिहारी, निसं। बतरौलिया पेट्रोल पंप के समीप फाइनेंस कर्मी से हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फाइनेंसकर्मी ने ही फर्जी लूटकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने फर्जी लूटकांड का मोबाइल व सीम भी अलग-अलग जगहों से बरामद किया है। इसके साथ ही फर्जी लूट की साजिश रचनेवाले फाइनेंस कर्मी शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फुलकाहां गांव निवासी विकास कुमार व मुजफ्फरपुर जिला निवासी मोनी कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें थाना से जमानत पर मुक्त किया गया है। मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार फाइनेंसकर्मियों ने खुलासा किया है कि बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर दोनों फाइनेंसकर्मी बगल में चले गए थे। जब वापस आए तो उनके बाइक पर बैग नहीं था। बैग ...