अलीगढ़, सितम्बर 18 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर जोफरी के समीप कलेक्शन कर आ रहे एक फाइनेंस कर्मी का अज्ञात नकाबपोश बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने पीड़ित से बदमाशों के हुलिया के बारे में जानकारी कर तलाश शुरू कर दी। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। आगरा के सदर बाजार स्थित गोपालपुरा निवासी सुमित पुत्र सत्यप्रकाश ने बताया कि वह धनीपुर मंदिर के पास केनरा बैंक वाली गली में रहता है, और माइक्रो कैपिटल फाइनेंस की अलीगढ़ शाखा में कार्यरत है, मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने रूट के आधार पर कलेक्शन करने निकला था, उसने सबसे पहले केशोपुर जोफरी और करेलिया, उसके बाद नगरीया महरावल और भरतरी गया, वहा से करीब सात हजार सात सौ रुपए का कलेक्...