गाजीपुर, मार्च 17 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अमौरा गांव में सोमवार को नव जागरण स्पोर्टिंग क्लब की ओर से फुटबॉल का फाइनल मैच बाबा कीनाराम खेल के मैदान में खेला गया। जिसके फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम गाजीपुर इलेवन और मुगलसराय के बीच रोमांचक मैच हुआ। जिसमें मुगलसराय की टीम दो गोल से विजयी रही और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। पहले ही हाफ में मुगलसराय ने 2-0 से बढ़त बनाते हुए टीम को निर्णायक मोड पर ला दिया। वहीं दूसरे हाफ के खेल के दौरान गाजीपुर इलेवन की टीम काफी जद्दोजहद के बाद भी कोई गोल ना कर सके। जिससे निर्णायक मंडल के ने मेजबान टीम मुगलसराय को ही विजेता घोषित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमानियां विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने खेल की शुरुआत की। वहीं विजेता को टॉफी दिया। कमेटी ने मैन ऑफ द मैच मुगलसराय के गोल...