जहानाबाद, अप्रैल 9 -- डीएम ने कहा, हर खिलाड़ी खेल भावना से खेलें टूर्नामेंट के आयोजन सेे सभी खिलाड़ियों में खेल का भावना का विकास होता है : एसपी अरवल, निज संवाददाता। अरवल शहर स्थित इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सद्भभावना कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हो गया। समापन के मौके पर एकल सेमीफाइनल नवादा टीम एवं गया टीम, द्वितीय एकल सेमीफाइनल टीम में पटना एवं गया के बीच खेला गया। उसके बाद फाइनल एकल पटना एवं गया के बीच खेला गया। जिसमें गया के टीम ने जीत हासिल किया डबल सेमीफाइनल में पटना एवं गया एवं दूसरा डबल सेमी फाइनल पटना एवं नवादा के बीच में खेला गया डबल फाइनल में पटना के दोनों टीम के बीच खेला गया, जिसमें पटना के एक टीम नेजीत हासिल किया। समापन मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी को पुरस्क...