हमीरपुर, नवम्बर 15 -- 0 मुख्य अतिथि ने ट्राफी व डेढ़ लाख देकर विजेता टीम को किया पुरस्कृत 0 उपविजेता लखनऊ की टीम को एक लाख का ईनाम मिला फोटो- विजेता बनारस की टीम ट्राफी व ईनाम के साथ। मौदहा, संवाददाता। कस्बे के रहमानिया खेल ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बनारस और लखनऊ सॉईं की टीमों के मध्य खेला गया। शूटआउट मुकाबले में बनारस ने जीत हासिल की। हॉकी टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मंत्री दानिश आजाद अंसारी एवं यूपी हज कमेटी सदस्य कमरूद्दीन जुगनू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच के शुरू होते ही दोनों टीमें गोल के लड़ती रही। जिसमें लखनऊ ने अपने पहले क्वार्टर के अंतिम समय में पहला गोल कर मुकाबले में 1-0 बढ़त बना ली। इसके बाद बनारस की टीम ने दूसरे क्वार्टर के 22वें मिनट में गोल दागकर ...