दरभंगा, दिसम्बर 6 -- तारडीह। ठीकागाछी क्रिकेट टूर्नामेंट मैदान में शनिवार को खेले गए स्टूडेंट क्रिकेट क्लू टूर्नामेंट के अंतिम व दूसरे सेमीफाइनल में सरसोपाही की टीम ने 12 रनों से मधेपुर को हराकर कर फाइनल में प्रवेश किया। सरसोपाही की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में शानदार 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबाब में खेलते हुए मधेपुर की टीम 20 ओवरों में मात्र 165 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का खिताब बीजेता टीम के सुधीर कुमार को दिया गया। उन्होंने शानदार 48 रन एवं तीन विकेट प्राप्त किये। फाइनल मैच आगामी 10 दिसम्बर को सरसोपाही बनाम मझौरा की बीच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...