बदायूं, जून 4 -- गांव बेहटा गुंसाई में आयोजित बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को बेहटा पावर हिटर और अहमदगंज स्टार टीम के मध्य सेमी फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बेहटा पावर हिटर ने अहमदगंज स्टार को 29 रनों से हराकर फाइनल में अपना प्रवेश कर लिया। अहमदगंज स्टार के कप्तान सुवनेश यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बेहटा पावर हिटर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 103 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसके बाद 104 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी अहमदगंज स्टार मात्र 74 रनों पर आउट हो गए। इस प्रकार बेहटा पावर हिटर ने 29 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। टीम की ओर से कप्तान राजीव पुरी को महत्वपूर्ण पांच विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर अंकित गोस्वामी, संदीप पुरी, उमाकांत पुरी, राजीव पुरी, अंकित शर्मा आदि मौजूद ...