मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद। पारकर क्रिकेट अकादमी में गुरुवार को बिशप पारकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का का फाइनल खेला गया। फाइनल नेक्स्ट जेनरेशन और पारकर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। अकादमी के कप्तान काव्यांश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 188 रन बनाए। लक्ष्य हासिल उतरी नेक्स्ट जनरेशन की टीम ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंश गौतम के नाम रहा। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार काव्यांश को मिला। फाइनल मैच के दौरान कोच हिमांशु शर्मा बदरुद्दीन सिद्दीकी स्कूल के प्रिंसिपल डेविड जेम्स और यूपी क्रिकेट के सचिव विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...