बिजनौर, दिसम्बर 11 -- नगीना। गढ़वाल राइफल ने नोएडा नाइजीरिया को 3-1 से शिकस्त दी। ऑल इंडिया चैंपियन ट्रॉफी मुख्यातिथि शैलेंद्र बिष्ट व शाहनवाज खलील ने विजेता फुटबॉल टीम को 50 हजार व उपविजेता को 25 हजार नकद इनाम ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। यादें खलील ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट गढ़वाल रायफल व नॉएडा नाइजीरियन के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के भाई शैलेन्द्र बिष्ट रहे। मुख्य अतिथि ने पूरा मैच देखा और खिलाड़ियों उत्साह भी बढ़ाया। गुरुवार को हिन्दू इंटर कॉलेज के निकट स्तिथ मैदान पर यादें खलील नगीना फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजि ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच नोएडा नाइजीरियन व गढ़वाल राइफल शुरू में बराबर रहे। बाद में अतिरिक्त समय में गढ़वाल राइफल ने तीन गोल दागे जबकि नोएडा नाइजिरिया एक ही गोल कर पाई। वि...