पलामू, दिसम्बर 16 -- फामेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल पलामू कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमिफाइनल मुकाबला 17 और 18 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को होगा। पहला सेमीफाइनल, रेड बूल बनाम बारालोटा के बीच 17 दिसंबर को दिन के 11 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला पलामू वॉरियर्स बनाम जिला स्कूल क्रिकेट क्लब के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज ग्राउंड पर मंगलवार को अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पलामू वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेड ड्रैगन को बड़े अंतर से पराजित किया। पलामू वॉरियर्स ने 154 रन बनाया था। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड ड्रैगन की पूरी टीम सातवें ओवर में ही सिमट गई। अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में चार विकेट झटकने वाले भोला भवनाथपुरिया को मैन ऑफ द मैच ...