प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी के होने वाले फाइनल मैच के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। मैच शुरू होने से पहले दारागंज के दशाश्वमेध घाट के सामने भारत की जीत के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी की अगुवाई में क्षेत्रीय लोगों ने अपने हाथों में रोहित शर्मा व विराट कोटली का पोस्टर लेकर भारत को जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रदेश मंत्री ने बताया कि फाइनल मैच देखने के लिए पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों में बहुत उत्साह है। हम सभी को उम्मीद है कि ट्रॉफी भारत जीतेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...