लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहला दिन जॉन्स हाउस ने जुनून और जज़्बा दिखाया। पीटर और जॉन्स हाउस के बीच धमाकेदार मुकाबले से। टॉस जीतकर पीटर हाउस ने पहले गेंदबाजी चुनी। पीटर हाउस ने चुनौती तो पेश की, लेकिन जॉन्स के खिलाड़ियों की चुस्ती, क्षेत्ररक्षण की फुर्ती और कप्तानी की सूझबूझ ने मैच को उनके पक्ष में कर दिया। जॉन्स हाउस के बल्लेबाजों ने मैदान को रन से रंग दिया। हर चौके के साथ उम्मीदें बढ़ती गईं और जैसे ही विजयी रन बना, पूरा स्कूल मैदान तालियों से गूंज उठा। दूसरे दिन का मुकाबला पॉल और जेम्स हाउस के बीच हुआ। टॉस पॉल हाउस ने जीता और पहले गेंद बाजी का फैसला लिया। पॉल हाउस के सलामी बल्लेबाजों ने रन बनाने की जो धारा बहाई, उसे जेम्स हाउस रोक नहीं पाया। लक...