शामली, नवम्बर 16 -- सेको काई कराटे इंडिया के तत्वावधान में अवेंजर फाइट क्लब दयानंदनगर में बेल्ट ग्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया। परीक्षा का संचालन शामली कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं क्लब के कोच सैनसई शिवांश भार्गव ने किया। परीक्षा में अवेंजर फाइट क्लब के खिलाड़ियों आद्रिका मलिक, वान्या भारद्वाज, रियांश गर्ग, युवराज शर्मा, युवान भारद्वाज, शौर्य वर्मा, आरव चौधरी, वीर वर्मा, राघव भारद्वाज, अदविक सिंह, आदित्य राठी, युवान सिंह और विवान सिंह ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी-अपनी बेल्टें प्राप्त कीं। इस दौरान क्लब कोच ऋषभ कांत शर्मा भी उपस्थित रहे। कोचों ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और इसी तरह आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...