बदायूं, मई 15 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक अनूठी पहल करते हुए बीएमपीएल (बदायूं मेडिकोज प्रीमियर लीग) के पहले सत्र की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। प्राचार्य ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ-साथ विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास भी अत्यंत आवश्यक है। बीएमपीएल जैसी प्रतियोगिताएं छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और अनुशासन का विकास करती हैं। डॉ. मुकत्याज हुसैन, डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. श्रवण कुमार भार्गव, डॉ. बॉबी सिंह एवं डॉ. सयद शफी अहमद ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे कॉलेज जीवन में उत्साह और ऊर्जा का संचार करने वाली पहल बताया। प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में कुल पांच टीमों ने भाग ल...