हापुड़, मई 27 -- हापुड़। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र ग्राम दस्तोई में एक महिला ने फांसी लाकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम दस्तोई निवासी एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजन में अफरा तफरी मच गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जानकारी की तो पता चला कि वर्ष 1986 में महिला का विवाह हुआ था और काफी वर्षों से मानसिक बीमारी से परेशान थी। मृतका का पुत्र एयरफोर्स में हैं। जिसको हादसे की सूचना दे दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ...