फतेहपुर, नवम्बर 18 -- फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी 28 वर्षीय अंकुर शुक्ला ने मंगलवार को फांसी लगा कर जान दे दी। पिता की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पवन गांव में ही छोटी सी दुकान खोलकर किसी तरह परिवार का गुजर-बसर करता था। पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी अंकुर को रोजगार नहीं मिला। बताया जा रहा है कि इसी के चलते वह तनाव में रहता था और शराब की लत भी लग गई थी। आए दिन नशे की हालत में घर में छोटी-छोटी बातों में झगड़ते रहता था। मंगलवार को भी पवन रोज की तरह सुबह दुकान चला गया था। घर में अंकुर अकेला था। सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों से जानकारी मिली कि घर के अंदर अंकुर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...