सीतापुर, दिसम्बर 18 -- सीतापुर। सकरन के सुकेठा स्थित घर में विवाहिता की मौत फांसी लगाने से होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। तंबौर के अज्जेपुर निवासी गुलब्सा (20) की शादी बीते 11 अक्तूबर को सकरन के सुकेठा में रहने वाले आदिल के साथ हुई थी। गुलब्सा के बहनोई मो. मेराज खान ने आरोप लगाया था कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...