हरदोई, जून 3 -- पिहानी। कायमपुर गांव में एक युवक ने रविवार की रात को अपने घर में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। चेतराम ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके पुत्र विनोद कुमार उर्फ मुकेश ने अज्ञात कारणों से कमरे की दीवार से लगे कुंडे से साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि घटना के समय परिवार के लोग रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गए थे। जानकारी होने पर बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे। उसकी मौत से सभी का बुरा हाल है। इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...