पूर्णिया, जुलाई 13 -- रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली थानाक्षेत्र के चपहरी गांव में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। मृतक 39 वर्षीय साजिद बैठा था। घटना की सूचना मिलते ही रूपौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए मृतक युवक का शव घर के बरामदा से बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि बकरीद पर वह बाहर से घर आया था। इधर कुछ दिनों से मृतक युवक मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। पत्नी के साथ घरेलू बात को लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ था। पत्नी के द्वारा उसके विरुद्ध थाना में आवेदन भी दिया गया था। उसके बाद पत्नी अपने तीन बच्चे के कटिहार जिला के बरारी थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव अपने मायके चली गई थी। पति के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी म...