फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 16 -- नवाबगंज। बी फार्मा की पढ़ाई करने के बाद किराए की दुकान में क्लीिनक खोले एक युवक ने सोमवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर घर वालों ने हत्या िकये जाने का आरोप लगाया है । पुिलस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की । कोतवाली मोहम्मदाबाद के लखराई गांव निवासी 28 वर्षीय गोविंद राजपूत ने थाना नवाबगंज के मानपुर गांव निवासी नीरज उर्फ जसवंत के मकान में एक दुकान किराए पर ले रखी थी। गोविंद राजपूत बी फार्मा की पढ़ाई करने के बाद किराए की दुकान में लगभग तीन वर्ष से अपना क्लीनिक खोले हुए है। सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे लखराई निवासी एक युवक दबा लेने गया तो उसने देखा कि गोविंद राजपूत से मकान मािलक की पुत्रियां िकराये को लेकर रुपए के लेनदेन में मारपीट कर रही थी। युवक ने गोविंद के भाई अनुज को फोन कर सूचना दी। जिस पर अनुज ज...