उरई, नवम्बर 13 -- उरई। शहर के मोहल्ला रामनगर में ईदगाह के पीछे रहने वाले युवक ने बुधवार रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की वजह के पीछे पारिवारिक झगड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर के रामनगर में ईदगाह के पीछे 27 वर्षीय मोनू अहिरवार पत्नी सीमा व तीन वर्षीय पुत्री के साथ रहता था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बुधवार देर शाम को काम से लौटा और कमरे में उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी की चीख सुन आसपास के लोगों पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी अभिलाष सिंह ने पहुंच शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि खुदकुशी का पत्नी भी कोई कारण नहीं बता सकी है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...