औरंगाबाद, जुलाई 4 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के कोल्हूआ गांव में शीशम कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। वह आकाश कुमार की पत्नी हैं। उनकी शादी 17 अप्रैल को गुरुआ धाम में हुई थी। आकाश ट्रक चालक और शादी के बाद वह आंध्र प्रदेश चले गए। शीशम बुधवार को मायके से ससुराल लौटी थी। उसकी बहन ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...