गाजीपुर, जनवरी 19 -- दिलदारनगर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के उसिया गांव की दलित बस्ती निवासी 17 वर्षीय विक्की राम पुत्र रामलाल राम ने रविवार की रात में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामलाल राम ने बताया कि मैं और पत्नी मजदूरी के सिलसिले में गांव में गए हुए थे। देर शाम जब घर लौटे तो पता चला कि गांव के लोग उनके पुत्र को अस्पताल लेकर गए हैं। जानकारी करने पर बताया गया कि विक्की ने घर में मोफलर से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। घटना के समय घर में केवल उसकी छोटी बहन मौजूद थी। किशोर के आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। पुत्र की मौत की खबर मिलते ही मां बेसुध हो गई। घर पर ग्रामीणों क...