पलामू, अगस्त 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया हमीरगंज में मंगलवार के रात में 17 वर्षीय किशोर रोहित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पाने के बाद मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की मां आरती देवी पुलिस के समक्ष बताया कि मानसिक तनाव में युवक ने आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे खाना खाकर अपने रूम में सोने चला गया। सुबह छह बजे तक नहीं उठा तो उसको उठाने के लिए दरवाजा पर गए जहां देखा कि वह फांसी के फंदे से झूल रहा है। बाद में उसे फांसी के फंदे से उतर कर एमआरएमसीएच में लाए जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। बाद में टीओपी पुलिस शव को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम कराकर...