देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। पत्नी से विवाद के बाद रविवार की रात एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसका शव फंदे से लटकता हुआ देखकर परिजन दंग रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली के पिपरा चन्द्रभान निवासी मनोज कुमार (36) पुत्र लालबिहारी प्रसाद परिवार के भरण- पोषण के लिए दुबई में काम करता था। दो माह पूर्व वह घर आया था, रविवार की रात को वे कहीं गया था। जहां से देर रात को वह घर लौटा, पत्नी द्वारा पूछने पर वे विवाद करने लगा और कमरे में सोने चला गया। देर रात को उसने पंखे की कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दिया। सोमवार की भोर में उसका शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ देखकर परिजन दंग रह गए और चीखने- चिल्लाने लगे। इसकी जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ...