वाराणसी, अगस्त 14 -- सारनाथ, संवाददाता। हवेलिया मोहल्ला में एक युवक ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि पारिवारिक कलह से परेशान था। सारनाथ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हवेलिया मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय मुन्ना लाल मौर्या आभूषण कारीगर था। वह पारिवारिक कलह से परेशान रहता था। हालांकि पत्नी ने बताया कि उनके बीच कोई लड़ाई नहीं हुई। जब वह सुबह घर से चले जाते थे, तो वह दरवाजा बंद करती थी। बताया कि गुरुवार को खाना बनाने के बाद जब नीचे दरवाजा बंद करने आई तो देखा पति मुन्ना लाल मौर्या का शव कमरे में फंदे पर लटक रहा था। मुन्ना को एक नौ साल का लड़का उज्ज्वल है। मुन्ना लाल दो भाइयों में छोटा था। वह बड़े भाई अलग रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...