गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा। डंडई थानांतर्गत रारो गांव निवासी मंगर राम के पुत्र 32 वर्षीय अनुप कुमार ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना संबंध में परिजनों ने बताया कि अनुप कुमार और उसकी पत्नी रारो गांव में ही पुराना घर पर थे। वहीं किसी घरेलू मामले को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई। उसके बाद अनुप कुमार ने वहां से निकल गया। कुछ दूर पर अवस्थित नए घर पर जाकर एक कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। उसके बाद फंदा डालकर लटक गया। तब तक उसके घर वालों को संदेह हुआ। किसी तरह दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर गए। उसके बाद फंदा काटकर उसे नीचे उतारा गया। आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...