बांदा, मई 23 -- बांदा। संवाददाता चिल्ला थानाक्षेत्र में पपरेंदा गांव निवासी 40 वर्षीय गौरव सिंह ने 15 मई की शाम कमरे में फांसी लगा ली थी। घरवालों को जानकारी हुई तो आनन फानन फंदा काटकर नीचे उतरा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पिता राम सिंह ने बताया कि दो बेटों में बड़ा और अविवाहित था। अहमदाबाद में काम करता था। एक माह पहले गांव लौटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...