मुरादाबाद, मार्च 12 -- नगर निवासी एक युवक ने परिवार के लोगों से नोक झोक हो जाने पर घर के कमरे में बंद होकर फांसी पर लटक कर जान दे दी। पुलिस को सूचना ना देकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यापारी के 20 वर्षीय पुत्र का अपने परिवार के लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक डिप्रेशन में आ गया और उसने बुधवार की दोपहर घर के कमरे में बंद होकर फांसी पर लटक कर जान दे दी। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना न देखकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...