प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 29 -- लक्ष्मणपुर (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर के साहबगंज बाजार स्थित डाकखाने की लोहे की सीढ़ी पर गुरुवार सुबह सब्जी बेचने वाले युवक का शव दुपट्टे से लटका मिला। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पता चला कि वह दुपट्टा घर से लेकर आया था। बाजार में युवक की हत्या कर शव सीढ़ी से लटकाने की भी चर्चा रही।साहबगंज बाजार निवासी सुनील मिश्र के दो बेटों में बड़ा जितेंद्र (25) सब्जी बेचता था। जितेंद्र अभी अविवाहित था लेकिन ई-रिक्शा चलाने वाले उसके छोटे भाई महेंद्र की शादी दो साल पहले हो गई थी। बुधवार आधी रात तक जितेंद्र अपने घर में ही मौजूद था। गुरुवार सुबह उसका शव घर से 100 मीटर दूर बाजार के मुख्य मार्ग पर डाकखाने के बाहर लगी लोहे की सीढ़ी में दुपट्टे से लटकता मिला। बाजार के लोगों ने शव देखते ही उसकी पहचान कर ल...