आगरा, नवम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या से संबंधित प्रतीत हो रही है। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि फाजिलपुर गांव में एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। घर पर मृतका का शव रखा हुआ था, परिजन विलाप कर रहे थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका 24 वर्षीय राधा शर्मा पत्नी अनिल शर्मा निवासी फाजिलपुर सोरों है। उसने घर में ही फांसी लगा ली थी। पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए हैं। ...