बुलंदशहर, जून 28 -- अगौता थाना क्षेत्र के सेगाजगतपुर गांव में कार चालक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक को उसके परिवार कई बार घर से निकाल चुके था। एक साल पहली चालक ने अपनी सात बीघा जमीन को दो बार बेच दिया था, जिसकी जांच चल रही है। सेगाजगतपुर गांव निवासी अनिल उर्फ कालू चौधरी (41 साल) पुत्र लीला सिंह अपनी टैक्सी चलाता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। एक साल पहले अपनी सात बीघा जमीन का पहले इकरार कराते हुए बेच दी। फिर इसी जमीन का गांव के दूसरे व्यक्ति को बैनामा कर दिया। जिसकी तहसील में जांच चल रही है। जिसने जमीन बेचकर वैगनआर कार खरीदी और टैक्सी में चलाता था। शुक्रवार को युवक का शव अपने खेत से 500 मीटर की दूरी पर पेड़ पर लटका मिला। उसने एक दिन पहले ही रस्सी गांव की दुकान से खरीदी थी। पिता की हो चुकी हत्या गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि अनिल उर...