मैनपुरी, नवम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र के खरपरी के निकट गल्ला व्यापारी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। शहर के यदुवंशनगर निवासी गल्ला व्यवसायी 58 वर्षीय शिवशंकर गुप्ता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भतीजे अभिनव गुप्ता ने बताया कि वह सुबह घर से निकल गए थे। कुछ देर बाद एक खेत में आम के पेड़ पर उनका शव लटका मिला। खेत मालिक अवधेश चौहान ने शव देखा तो आसपास के लोगों को जानकारी दी। सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के ...