प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। चौकीदारी करने गए अधेड़ का शव रात में ट्रक के बंपर में फांसी पर लटका मिला। घटना की जानकारी सुबह होने पर हड़कंप मच गया। अधेड़ का अंतिम संस्कार भाई भतीजों ने किया। बाघराय थाना क्षेत्र के नेवादा टेकी पट्टी गांव निवासी 53 वर्षीय बड़े लाल यादव के माता-पिता की मौत हो चुकी है। बड़े लाल अविवाहित थे। बीते 15 वर्षों से गांव के सरकारी दुकान पर चौकीदार का काम करता था। मंगलवार शाम वह चौकीदारी के लिए घर से दुकान को निकला। सुबह उसका शव वहां खड़ी ट्रक के पीछे बंपर से फंदे पर लटका मिला। बुधवार सुबह भतीजा विद्यासागर मौके पर पहुंचा तो चाचा की हालत देख अवाक रह गया। परिजन मृतक का शव उतारकर घर ले गए। बगैर पुलिस को खबर दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई छोटेलाल, बहन सीमा, सुनीता, मनोरमा का रो-रो कर हाल बे...