गंगापार, फरवरी 11 -- महाकुम्भ में ड्यूटी कर रही पुलिस दिन रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी है। साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस जरूरी कदम उठा रही है। पुलिस के सार्थक प्रयास से नगालैंड का एक युवक मरते मरते बचा है। उतरांव थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी अपने साथी उपनिरीक्षक सुरज प्रकाश व आरक्षी अनीश के साथ अंदावा बैरिकेडिंग के आसपास ड्यूटी कर रहे थे। साथी सुरज प्रकाश ने देखा कि नागालैंड का एक युवक अंदावा स्थित एक गैरेज के पीछे बाउंड्रीवाल में लगे सरिए में गमछा डालकर फांसी पर लटक रहा था। फांसी पर युवक को लटकता देख मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतारा। पुलिस घायल युवक को सीएच से बनी ले गई जहां उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। लोगों की मानें तो युवक चानू रियो अवसाद ग्रस्त था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...