प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- पृथ्वीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर में तैनात बेल्हा के दरोगा का शव थाने से कुछ दूरी पर स्थित उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पहुंचने के बाद से उनके घर कोहराम मच गया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के मकरी निवासी 58 वर्षीय अनिल ओझा एसआई थे। वह मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाने में तैनात थे। थाने से करीब 200 मीटर दूर वह कमरा लेकर उसी में रहते थे। शुक्रवार शाम को वह ड्यूटी से कमरे आए थे लेकिन शनिवार सुबह उनका शव फांसी पर लटकता मिला। उनकी पत्नी सरस्वती छोटी बेटी को परीक्षा दिलाने वाराणसी गई थीं। उनके दो बेटे व दो बेटियां हैं। दोनों बेटे प्रयागराज में रहते हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। वह ससुराल में रहती है। छोटी बेटी और पत्नी अनिल के साथ ही रहती थीं। बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए उनकी पत्नी शुक्र...