कौशाम्बी, मई 4 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के संवारे का डेरा मजरा अंधावां गांव की एक युवती का शव रविवार सुबह उसके कमरे में फांसी पर लटकता मिला। मृतका की मां ने जमीनी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। संवारे का डेरा निवासी इंद्रानी देवी ने बताया कि उसके पति इंद्राज की करीब पांच साल पहले मौत हो गई है। उसके तीन बेटी व एक बेटा है। दो बेटियों और बेटे की शादी हो चुकी है। बेटा गोवा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। गांव में वह बहू ऊषा व 19 वर्षीय अविवाहित बेटी मनीता देवी के साथ रहती है। शनिवार की रात खाने के बाद परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरे में सो गए। सुबह मनीता काफी देर तक नहीं उठी तो परिजनों को आशंका हुई...