कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- पिपरी थाने के मखऊपुर गांव में शुक्रवार रात संदिग्ध दशा में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मखऊपुर गांव निवासी 40 वर्षीय मन्नी लाल उर्फ लाल पुत्र भगौती मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। शुक्रवार रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। शनिवार सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की से देखने पर उसका शव फांसी पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। पंचनामे की औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी मालती देवी ने बताया कि मन्नी ...