ललितपुर, नवम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत खांदी के मजरा मंदेसरा स्थित एक घर में महिला का शव कमरे के भीतर फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के पिता ने ससुरालियों पर उसकी हत्या करके फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। ग्राम पंचायत खांदी में रहने वाले मनोहर का विवाह 2023 में खांदी के मजरा गणेशपुरा टपरियन में रहने वाली स्वाती के साथ हुआ था। रविवार देर रात्रि स्वाती का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। यह देखकर ससुरालियों के होश उड़ गए। उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मनोज मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अफसरों ने मृतक महिला के परिजनों से बातचीत कर घटना...