प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। आंवले के बाग में बुजुर्ग का शव लुंगी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंतू थाना क्षेत्र के जैतीपुर कठार गांव निवासी 85 वर्षीय शिव नारायण यादव कुछ दिनों से मानसिक रूप से कमजोर हो गए थे। उनके बेटे राज कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात वह अपने बिस्तर पर सो रहे थे। बुधवार सुबह आंवले के बाग में उनका शव पेड़ से लुंगी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एआरटीओ चौकी इंचार्ज राजन बिंद ने बताया कि बुजुर्ग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...