झांसी, जून 18 -- झांसी, संवाददाता थापकबाग में रहने वाले 43वर्षीय जमीन कारोबारी का शव मंगलवार सुबह घर के अंदर कमरे में फांसी पर झूलता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जमीन कारोबारी का धंधा पिछले 5 साल से ठीक नहीं चल रहा था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की छानबीन कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के थापकबाग नकटा चौपड़ा निवासी अखिल त्रिपाठी पुत्र लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जमीन कारोबारी था। मंगलवार रात वह परिजनों के साथ खाना खाने के बाद कमरे में चला गया। रात करीब साढे तीन बजे उसने फांसी लगा ली। सुबह काफी देर बाद भी अखिल के कमरे से बाहर न निकलने पर परिजन कमरे में पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा, तो उसका शव फांसी पर झूल रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना 11 बजे सूचना मिली...