फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- टूंडला में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विवाहिता के आत्मत्या करने का कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। सोनी पत्नी अवनीश यादव 26 वर्षीय निवासी दरगपुर थाना टूंडला ने घर पर समय दोपहर ढाई बजे करीब फांसी लगा ली। विवाहिता के कहीं नजर न आने पर जब परिजनों ने खोजबीन की तो विवाहिता फांसी पर लटकी हुई थी। विवाहिता को फांसी पर लटका देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...