नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा परिसर में फांसी घर की मौजूदगी को लेकर बुधवार को फिर सदन में चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष के विधायकों की ओर से आप सरकार पर लगाए गए आरोपों पर विपक्ष ने जमकर विरोध किया। इस दौरान सदन में दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई। नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आप के चार विधायकों को मार्शल आउट करना पड़ा। वहीं, चर्चा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि झूठे फांसी घर पर खर्च एक करोड़ रुपये की वसूली सुनिश्चित की जाए। फांसी घर को हटाया जाए और संबंधित लोगों पर केस दर्ज कर विस्तृत जांच हो। विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को फिर फांसी घर पर चर्चा की शुरुआत की। चर्चा के दौरान महरौली के विधायक गजेंद्र यादव ने जैसे ही फांसी घर के वजूद पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतिहास तोड़ने में मुगलो...